शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत हिंदी विषय के पदों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। आयोग ने इस परीक्षा की विचारित सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 928 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां अभ्यर्थी सूची देख सकते हैं।
आयोग सचिव ने स्पष्ट किया है कि यह सूची केवल दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के लिए जारी की गई है। यह न तो चयन सूची है और न ही वरीयता सूची। चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन पूरा किए जाने के बाद ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी। यानी, फिलहाल जारी की गई सूची केवल उन अभ्यर्थियों के नाम दर्शाती है, जिन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया है।
सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य होगा। इसके लिए आयोग ने 28 अगस्त से 3 सितंबर, रात्रि 11.59 बजे तक का समय निर्धारित किया है। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर “माय रिक्रूटमेंट – डीटेल्ड फॉर्म कम स्क्रूटनी – अप्लाई नाउ” का चयन करना होगा। इसके बाद विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरकर जमा करना होगा।
विस्तृत आवेदन-पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाएगी। अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन-पत्र सबमिट करने के बाद उसकी दो प्रतियां प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें। निर्धारित तिथि और समय पर अभ्यर्थी को इन प्रतियों के साथ अपने मूल दस्तावेज और उनकी स्वयं सत्यापित प्रतियां लेकर दस्तावेज सत्यापन हेतु उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को अलग से RPSC द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की जाएगी, बल्कि संबंधित विभाग ही उचित माध्यम से उन्हें सूचित करेगा।
यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होता है, तो उसे अपात्र मान लिया जाएगा और उसके परिणाम में विचार नहीं किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित विभाग पात्र अभ्यर्थियों की सूची आयोग को भेजेगा। इसके उपरांत आयोग अंतिम परिणाम जारी कर चयनित अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु विभाग को अभिस्तावित करेगा।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन में निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुसार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों की पात्रता शर्तें अधूरी होंगी या नियमों के अनुरूप नहीं पाई जाएंगी, उनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।
इस प्रकार, RPSC प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) परीक्षा-2024 की हिंदी विषय की विचारित सूची जारी होने से चयन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो गया है। अब अभ्यर्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित समयसीमा में विस्तृत आवेदन-पत्र भरना और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल होना है, जिससे वे आगामी चयन सूची में स्थान प्राप्त कर सकें।