शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मई 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, मई महीने में कुल छह प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं और अपने प्रवेश पत्र नियत तिथि से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग की ओर से यह परीक्षाएं 4 मई से 20 मई के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि एक विशेष परीक्षा — कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 — का आयोजन इससे पहले, रविवार, 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 52 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए रखी गई है, और इसके प्रवेश-पत्र 17 अप्रैल को RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
मई माह की शुरुआत 4 मई को “जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान” विषय के तृतीय प्रश्न पत्र से होगी। यह प्रश्न पत्र ‘फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) एवं लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2024’ के अंतर्गत आएगा। इसके बाद 5 मई को लाइब्रेरियन पद के लिए प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र आयोजित किए जाएंगे, वहीं 6 मई को PTI पद के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
7 मई को खान एवं भू-विज्ञान विभाग की दो प्रमुख परीक्षाएं — असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियरिंग और जियोलॉजिस्ट के पदों हेतु — रखी गई हैं। इसके पश्चात 12 से 15 मई के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) के अंतर्गत विशेषज्ञ विषयों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। इन विषयों में शामिल हैं:
एंडोक्राइनोलॉजी
क्लीनिकल हेमोटोलॉजी
ऑर्थो स्पाइन
पीडियाट्रिक हेमोटोलॉजी
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी
यूरो ऑन्कोलॉजी
ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी
न्यूक्लियर मेडिसिन
हेपेटो-पेनक्रियाटीको-बाइलरी सर्जरी
उसी अवधि में गृह विभाग के अंतर्गत सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर परीक्षा 2024 का भी आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में विज्ञान की विभिन्न शाखाओं — बायोलॉजी, डीएनए, साइबर फॉरेंसिक, डॉक्यूमेंट एनालिसिस, सेरोलॉजी, नारकोटिक्स और फिजिक्स — की विशेषज्ञता की जांच की जाएगी।
इसके अलावा, जनसम्पर्क अधिकारी (Public Relations Officer – PRO) परीक्षा का आयोजन 17 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए भी समय पर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
RPSC ने सभी अभ्यर्थियों से यह भी अनुरोध किया है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे, ताकि किसी भी तरह की प्रशासनिक या तकनीकी बाधा से बचा जा सके। परीक्षा के लिए अनिवार्य दस्तावेजों — जैसे कि प्रवेश-पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र इत्यादि — को साथ लाना आवश्यक है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस पूरे आयोजन का उद्देश्य राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पदों को पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से भरना है। आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से की गई हैं।