संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की पूर्व निर्धारित तारीख 26 मई को आगे बढ़ाकर 16 जून कर दी गई है। इसके बाद हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 16 जून को पूर्व-प्रस्तावित पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा 2023 का अब 19 जून को आयोजित करने की घोषणा की है।
आपको बता दें की संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की तारीख 26 मई को आगे बढ़ाते हुए इसका आयोजन 16 जून को किए जाने की घोषणा की थी। UPSC द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किए जाने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली 16 जून को पूर्व-प्रस्तावित एक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
latest-newsराजस्थान
UPSC प्रीलिम्स की तारीख बदलने के बाद RPSC की परीक्षा तारीख में बदलाव
- by Shobhna Sharma
- 27 May, 2024
Popular Tags:
Archeology and Museum DepartmentCivil Services ExaminationRajasthan Public Service CommissionSearch and Excavation Officer Competitive ExaminationUnion Public Service Commissionखोज एवंउत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षापुरातत्व एवं संग्रहालय विभागराजस्थान लोक सेवा आयोगसंघ लोक सेवा आयोगसिविल सेवा परीक्षा