मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आयुष विभाग में लेक्चरर परीक्षा–2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (CBRT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार यह ऑनलाइन परीक्षा 12 जनवरी को अजमेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक संपन्न होगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ परीक्षा केंद्र से जुड़े दिशा-निर्देशों पर विशेष ध्यान देना होगा।
मॉक टेस्ट से करें ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी
CBRT परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। यह मॉक टेस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट इनफॉर्मेशन सेक्शन में कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट लिंक पर उपलब्ध है। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे मॉक टेस्ट का अभ्यास अवश्य करें, जिससे परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों की प्रकृति और ऑनलाइन प्रक्रिया को समझने में आसानी हो सके।
एडमिट कार्ड कहां और कैसे डाउनलोड करें
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष लेक्चरर परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और SSO पोर्टल दोनों पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। आयोग की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के नियम
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आयोग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। देरी से पहुंचने पर तलाशी में समय लग सकता है, जिससे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित भी हो सकते हैं।
पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो अभ्यर्थी अन्य फोटो युक्त मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस साथ ला सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर नई रंगीन फोटो चिपकाकर लाना होगा। स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र के अभाव में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अनुचित साधनों पर सख्त चेतावनी
RPSC ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को किसी भी दलाल, मीडिएटर या समाजकंटक के बहकावे में न आने की सख्त चेतावनी दी है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने के नाम पर रिश्वत या किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो अभ्यर्थी प्रमाण सहित इसकी सूचना जांच एजेंसी या आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर दे सकते हैं।
कानून के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने या किसी भी प्रकार की अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम–2022 के तहत कठोर दंड दिया जाएगा। इसके अंतर्गत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना और चल-अचल संपत्ति की कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।


