मनीषा शर्मा । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य-संस्कृत शिक्षा भर्ती 2024 के तहत अपात्र अभ्यर्थियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने उन अभ्यर्थियों को आज दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया है, जिन्होंने भर्ती के लिए अपात्र होते हुए भी आवेदन भरे थे। RPSC ने संस्कृत शिक्षा (कॉलेज शाखा) के तहत 15 विषयों में सहायक आचार्य के 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके लिए 12 जनवरी 2024 को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
कुछ अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के मापदंड पूरे न करने के बावजूद फॉर्म भरे, जिसे आयोग ने परीक्षा में बाधा डालने की श्रेणी में रखा है। ऐसे 16 अभ्यर्थियों को आयोग ने दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया है। सचिव रामनिवास मेहता ने कहा कि इन अभ्यर्थियों को सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थिति पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने हाल ही में 1 से 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन वापस लेने का अवसर दिया था, लेकिन इसके बाद भी जिन्होंने आवेदन वापस नहीं लिए, उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया आज होगी। संबंधित अभ्यर्थियों की सूची एवं विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।