latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC Assistant Professor Exam 2025: 10 विषयों की मॉडल आंसर-की जारी

RPSC Assistant Professor Exam 2025: 10 विषयों की मॉडल आंसर-की जारी

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी जानकारी जारी की है। आयोग ने परीक्षा के 10 विषयों की मॉडल आंसर-की सार्वजनिक कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यदि किसी प्रश्न के उत्तर में त्रुटि प्रतीत होती है, तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

इन 10 विषयों की जारी हुई आंसर-की

आरपीएससी द्वारा जिन विषयों की मॉडल आंसर-की जारी की गई है, उनमें जूलॉजी, म्यूजिक (वोकल), संस्कृत, उर्दू, लॉ, केमिस्ट्री, बॉटनी, इकोनॉमिक्स, होम साइंस और ईएएफएम (Economic Administration and Financial Management) शामिल हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन विषयों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।

12 जनवरी 2026 रात 12 बजे तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मॉडल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद आपत्ति दर्ज करने का लिंक स्वतः निष्क्रिय हो जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपनी आपत्ति ऑनलाइन सब्मिट कर दें।

केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगी आपत्तियां

आरपीएससी ने साफ किया है कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएंगी। ईमेल, डाक या किसी अन्य तरीके से भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आपत्ति केवल वही अभ्यर्थी दर्ज कर सकता है, जिसने परीक्षा दी है। किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दर्ज की गई आपत्ति अमान्य मानी जाएगी।

मॉडल प्रश्न-पत्र के आधार पर ही दर्ज होगी आपत्ति

अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम के अनुसार ही दर्ज करनी होगी। प्रत्येक आपत्ति के साथ प्रामाणिक और स्टैंडर्ड पुस्तकों से प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है। बिना प्रमाण के दर्ज की गई आपत्तियों को आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क निर्धारित

आयोग ने आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए शुल्क (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया है। शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क या रिक्रूटमेंट पोर्टल के पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया

अभ्यर्थी को सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर “क्वेश्चन ऑब्जेक्शन” लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां संबंधित विषय, प्रश्न संख्या और आपत्ति का विवरण भरकर प्रमाण अपलोड करना होगा। एक अभ्यर्थी केवल एक बार ही आपत्ति दर्ज कर सकता है, इसलिए सभी आपत्तियां सावधानीपूर्वक एक ही बार में दर्ज करने की सलाह दी गई है।

तकनीकी समस्या होने पर यहां करें संपर्क

यदि ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है, तो अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

अभ्यर्थियों को समय पर कार्रवाई की सलाह

आरपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते मॉडल आंसर-की का अवलोकन कर अपनी आपत्तियां दर्ज करें। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading