मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) मुख्य परीक्षा–2024 में शामिल अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। आयोग ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने APO मुख्य परीक्षा दी थी और वे अपनी उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना चाहते हैं, वे निर्धारित अवधि में आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के अनुसार, यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अभ्यर्थियों को उनके मूल्यांकन से अवगत कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
12 से 27 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे आवेदन
RPSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन के लिए अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 से 27 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस अवधि के बाद किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी, जो तय समय सीमा के भीतर आवेदन करेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन नहीं करेंगे, उन्हें बाद में उत्तर पुस्तिका देखने का कोई अवसर नहीं मिलेगा।
केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होगा आवेदन स्वीकार
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने स्पष्ट किया है कि उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को केवल RPSC के आधिकारिक पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन RTI पोर्टल या किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनी रहे तथा अनावश्यक भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।
लॉगिन के लिए जरूरी होगी यह जानकारी
उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के पोर्टल पर निर्धारित लिंक के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करते समय उम्मीदवार को अपना आवेदन क्रमांक, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इन विवरणों के आधार पर अभ्यर्थी को ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार संबंधित पेपर का चयन कर उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
5 से 20 फरवरी 2026 तक जमा करनी होगी फीस
RPSC के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाले अभ्यर्थी 5 फरवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 के बीच प्रति उत्तर पुस्तिका 50 रुपये शुल्क जमा कर सकेंगे। यह शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। आयोग ने बताया कि फीस जमा करने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी, जिन्हें अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर डाउनलोड कर सकेंगे।
28 फरवरी के बाद पोर्टल से हटा दी जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं
आयोग ने स्पष्ट किया है कि उत्तर पुस्तिकाएं पोर्टल पर सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध रहेंगी। अभ्यर्थी 28 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक अपनी उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद 28 फरवरी की रात 12 बजे के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं पोर्टल से हटा दी जाएंगी और फिर उन्हें देखने या डाउनलोड करने का कोई विकल्प नहीं रहेगा। इसलिए आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपनी उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड कर लें।
APO भर्ती 2024: परीक्षा और परिणाम का संक्षिप्त विवरण
गौरतलब है कि RPSC ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के कुल 181 पदों पर भर्ती के लिए मार्च 2024 में आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया गया था। जनवरी 2026 में घोषित परिणामों में यह सामने आया कि अपेक्षा से बेहद कम उम्मीदवार सफल हो पाए हैं। खास बात यह रही कि सामान्य वर्ग में केवल 4 अभ्यर्थी ही सफल घोषित हुए, जिसके कारण बड़ी संख्या में पद रिक्त रह गए हैं। इसी वजह से परीक्षा के मूल्यांकन और परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में उत्सुकता और सवाल बने हुए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन की सुविधा से उम्मीदवारों को अपने अंकों और मूल्यांकन प्रक्रिया को समझने का अवसर मिलेगा।
पारदर्शिता की दिशा में RPSC का अहम कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराना आयोग की पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल अभ्यर्थियों का विश्वास बढ़ता है, बल्कि भविष्य की परीक्षाओं के लिए भी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में सुधार का मौका मिलता है। APO जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में इतने कम उम्मीदवारों के सफल होने के बाद यह प्रक्रिया और भी अहम हो जाती है।
उत्तर पुस्तिका के लिए आधिकारिक पोर्टल लिंक
आवेदन और डाउनलोड की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पोर्टल पर जाकर यह पथ अपनाना होगा:
RPSC Official Website → Candidate Information → Exam Dashboard → APO (Main) Exam 2024 → Instruction/Links → Answer Booklet Apply/Download Link
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सलाह
RPSC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचना और पोर्टल पर उपलब्ध निर्देशों का ही पालन करें। किसी भी अफवाह या अनधिकृत वेबसाइट पर भरोसा न करें।


