शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में एनालिस्ट कम प्रोग्रामर / उपनिदेशक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 20 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है।
इस परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें अब आयोग द्वारा करेक्शन विंडो के माध्यम से 17 जून तक आवेदन फॉर्म में आवश्यक संशोधन करने का अवसर प्रदान किया गया है। साथ ही, वे अभ्यर्थी जो पात्रता शर्तें पूरी नहीं करते, वे भी इसी अवधि में अपना आवेदन फॉर्म विड्रो कर सकते हैं।
किस प्रकार का संशोधन मान्य होगा?
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि और जेंडर को छोड़कर शेष सभी प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर दिया गया है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन ही मान्य होगी।
संशोधन उन्हीं प्रविष्टियों में किया जा सकेगा जो आयोग द्वारा जारी विज्ञापन की पात्रता शर्तों के अनुसार स्वीकार्य हैं। ऑफलाइन माध्यम से भेजे गए किसी भी संशोधन अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन संशोधन की प्रक्रिया और शुल्क
संशोधन करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹500 का शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ई-मित्र या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
संशोधन प्रक्रिया निम्न चरणों से की जा सकती है:
आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या
एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करें।
सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल चुनें।
संबंधित परीक्षा का चयन कर संशोधन करें।
यदि किसी अभ्यर्थी को तकनीकी परेशानी होती है, तो वह ईमेल के माध्यम से recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर या हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकता है।
फॉर्म विड्रो की सुविधा: पात्रता नहीं तो कार्रवाई संभव
जो अभ्यर्थी विज्ञप्ति में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव की शर्तें पूरी नहीं करते हैं, उनके लिए आवेदन विड्रो करने की सुविधा भी दी गई है।
यदि ऐसे अभ्यर्थी आवेदन नहीं हटाते हैं, तो उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही उन्हें आयोग की आगामी भर्तियों से वंचित भी किया जा सकता है।
विड्रो प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही संभव है। इसके लिए:
अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर “My Recruitment” सेक्शन चुनें।
संबंधित परीक्षा के सामने दिए गए “Withdraw” बटन पर क्लिक कर फॉर्म हटाया जा सकता है।


