मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान में कृषि विभाग में बड़ी संख्या में नियुक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित कृषि भर्ती परीक्षा रविवार, 12 अक्टूबर 2025 से आरंभ हुई। यह परीक्षा 29 अक्टूबर तक विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। कुल 241 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है, जिसमें प्रदेश भर से 34,790 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
परीक्षा की शुरुआत और उपस्थिति
परीक्षा का पहला चरण रविवार को अजमेर और जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी। अभ्यर्थियों को जांच के बाद दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होकर 3:40 बजे तक चली। इस दौरान सामान्य ज्ञान के पेपर में 40 मिनट का समय दिया गया और ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट का समय प्रदान किया गया। पहले दिन परीक्षा में उपस्थिति 59.25 प्रतिशत दर्ज की गई। आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और किसी भी केंद्र से कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
परीक्षा कार्यक्रम (टाइम टेबल)
कृषि विभाग में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होंगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम इस प्रकार है:
13 अक्टूबर
सुबह 10:00 से 11:50 बजे: सहायक कृषि अधिकारी (Assistant Agriculture Officer)
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: सांख्यिकी अधिकारी (Statistics Officer)
14 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एग्रीकल्चर केमिस्ट्री
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एग्रोनॉमी
15 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एंटोमालॉजी
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एग्रीकल्चर बॉटनी
16 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – प्लांट पैथोलॉजी
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – हॉर्टिकल्चर
17 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एग्रीकल्चर केमिस्ट्री
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एग्रोनॉमी
28 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – एंटोमालॉजी
दोपहर 3:00 से 4:50 बजे: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – बॉटनी
29 अक्टूबर
प्रातः 10:00 से 11:50 बजे: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर – प्लांट पैथोलॉजी
इस पूरे परीक्षा कार्यक्रम में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन पारदर्शी तरीके से हो सके।
परीक्षा में सुरक्षा और पारदर्शिता के इंतजाम
RPSC ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए हैं। अभ्यर्थियों की जांच मेटल डिटेक्टर से की गई और मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की सख्त पाबंदी रही। आयोग ने नकल रोकने के लिए विशेष मॉनिटरिंग टीम भी तैनात की है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की चेतावनी
आयोग ने अभ्यर्थियों को विशेष रूप से आगाह किया है कि वे किसी भी दलाल, मीडिएटर या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति उन्हें परीक्षा में पास कराने या मदद करने के नाम पर रिश्वत की मांग करता है, तो तुरंत इसकी सूचना आयोग के कंट्रोल रूम और संबंधित जांच एजेंसी को दें। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी या अनुचित साधनों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सख्त कानून का प्रावधान
राजस्थान में सार्वजनिक परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 लागू है। इस अधिनियम के तहत यदि कोई व्यक्ति अनुचित साधनों में लिप्त पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा दोषी की चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है। यह कानून प्रदेश में पेपर लीक और अन्य परीक्षा से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बनाया गया है। आयोग का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की हेराफेरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।