मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 28 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से बताया गया कि प्रवेश पत्र 25 सितंबर को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
1014 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा
यह परीक्षा 1014 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा तीन दिन तक चलेगी और इसमें लगभग 58 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले दिन, यानी 28 सितंबर को सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित होगा। अजमेर में इस परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 14 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। जयपुर और अजमेर दोनों जिलों को मिलाकर परीक्षा के लिए कुल 160 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ओएमआर शीट भरने के लिए अतिरिक्त समय
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने हेतु 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें।
RPSC AEN प्री परीक्षा 2024 का शेड्यूल
आयोग ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी जारी किया है।
28 सितंबर 2025
सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
सिविल इंजीनियरिंग: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
29 सितंबर 2025
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
30 सितंबर 2025
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक


