मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित सहायक अभियंता (AEN) भर्ती परीक्षा 2024 का शुभारंभ आज से अजमेर और जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर हो गया। इस परीक्षा के पहले दिन सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित किया गया, जिसमें उम्मीदवारों की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही। आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 57,284 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया था, लेकिन पहले दिन केवल 23,378 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार उपस्थिति 40.81 प्रतिशत दर्ज की गई।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सख्त चेकिंग
परीक्षा की सुचारु और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने कड़ी व्यवस्थाएं कीं। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। अजमेर में कुल 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां 14,108 उम्मीदवारों का पंजीकरण था। उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आधार कार्ड का रंगीन प्रिंट अनिवार्य रूप से लाना था। जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड पर पुरानी या अस्पष्ट फोटो थी, उन्हें वैकल्पिक पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर प्रवेश दिया गया।
परीक्षा शेड्यूल और विषयवार कार्यक्रम
AEN परीक्षा कुल तीन दिन तक आयोजित की जाएगी। आयोग ने विस्तृत शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार:
29 सितंबर 2025
सुबह 10 से 12 बजे: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
दोपहर 3 से 5 बजे: मैकेनिकल इंजीनियरिंग
30 सितंबर 2025
सुबह 10 से 12 बजे: एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
इस भर्ती के अंतर्गत 1014 पदों पर चयन किया जाएगा।
नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान
आयोग ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुचित साधनों का सहारा न लें। अगर कोई उम्मीदवार रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी या दलालों के संपर्क में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में आयोग ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसी कार्रवाई संभव है। साथ ही, अगर किसी उम्मीदवार से परीक्षा संबंधी धोखाधड़ी का प्रयास किया जाए, तो वह तुरंत RPSC कंट्रोल रूम (0145-2635200, 2635212, 2635255) पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


