latest-newsउदयपुरदेशराजस्थान

जगमंदिर में सजी शाही शादी: नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू बने जीवनसाथी

जगमंदिर में सजी शाही शादी: नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू बने जीवनसाथी

मनीषा शर्मा। उदयपुर की पिछोला झील के बीच बसे ऐतिहासिक जगमंदिर पैलेस ने रविवार रात एक ऐसी शाही शादी का साक्षी बना, जिसने राजस्थान ही नहीं, पूरे उत्तर भारत में सुर्खियां बटोर लीं। अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू विवाह बंधन में बंध गए।

राजस्थानी कला, संस्कृति और आधुनिक विलासिता के शानदार संगम ने इस शादी को एक यादगार और ग्लोबल रॉयल इवेंट में बदल दिया।

दुल्हन की शाही एंट्री और दूल्हे का राजपूताना लुक

नेत्रा लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में बेहद आकर्षक नजर आईं। वहीं सुनहरी शेरवानी में वामसी का राजस्थानी अंदाज मेहमानों का ध्यान खींचता रहा। लेक पैलेस और लीला पैलेस से मेहमानों को विशेष रूप से सजी नावों के जरिए जगमंदिर तक पहुँचाया गया। जगमंदिर परिसर की सजावट फूलों, पारंपरिक शिल्प और रोशनी से इस तरह की गई कि रात में पूरा पैलेस किसी स्वप्न महल जैसा प्रतीत हो रहा था।

शादी मंडप के पास स्थित मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया, जो इस आयोजन में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग दोनों जोड़ रहा था।

हॉलीवुड और बॉलीवुड का आकर्षक संगम

रिसेप्शन समारोह होटल लीला पैलेस में हुआ। रात ढलते ही जगमंदिर और सिटी पैलेस रोशनी की चमक में जगमगाने लगे। समारोह में हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लोपेज ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से मेहमानों को मंत्रमुग्ध किया। दक्षिण अफ्रीका से बुलाए गए विश्व-प्रसिद्ध डीजे ब्लैक कॉफी ने संगीत की धुनों से पार्टी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की झलक दी।

इस भव्य मनोरंजन ने पूरी वेडिंग नाइट को ग्लैमर और रॉयल्टी से भर दिया।

हाई सिक्योरिटी और वीवीआईपी मेहमान

यह शादी सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत हाई-प्रोफाइल रही। करीब 300 से अधिक सिक्योरिटी स्टाफ, सीसीटीवी कैमरे और स्पेशल सर्विलांस यूनिट्स पूरे आयोजन स्थल पर तैनात रहीं। सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करने वाले मेहमान रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर, जो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समारोह में पहुंचे।

सफेद जोधपुरी सूट में उनका राजपूताना अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

उदयपुर बनेगा डेस्टिनेशन वेडिंग्स का और बड़ा केंद्र

इस भव्य आयोजन के बाद उदयपुर एक बार फिर दुनिया भर के डेस्टिनेशन वेडिंग मैप पर अपनी पहचान और मजबूत कर गया है। यह शहर पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल शादियों का गवाह रहा है और अब यह आयोजन पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की पसंद को और अधिक बढ़ाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading