शोभना शर्मा। राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच एक नया विवाद उभरकर सामने आया है, जिसमें दोनों राज्यों की रोडवेज बसों के चालान काटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस विवाद की जड़ एक महिला पुलिसकर्मी और राजस्थान रोडवेज बस के कंडक्टर के बीच हुई किराए की मांग से उपजी बहस है। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों राज्यों की पुलिस अब एक-दूसरे की बसों पर चालान कर रही हैं।
विवाद की शुरुआत
घटना तब शुरू हुई जब हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। बस के कंडक्टर ने उनसे टिकट के 50 रुपये मांगे, जिसे महिला पुलिसकर्मी ने देने से इनकार कर दिया। महिला पुलिसकर्मी का कहना था कि राजस्थान रोडवेज की बस हरियाणा में चल रही है, इसलिए उन्हें किराया नहीं देना चाहिए। इस पर कंडक्टर ने कहा कि चाहे बस हरियाणा में हो, लेकिन ये राजस्थान रोडवेज की बस है और बिना टिकट सफर संभव नहीं है।
बहस और बस रुकवाने की घटना
महिला पुलिसकर्मी और कंडक्टर के बीच हुई इस बहस के बाद कंडक्टर ने बस को किनारे खड़ा कर दिया और साफ शब्दों में कहा कि जब तक किराया नहीं दिया जाएगा, बस आगे नहीं बढ़ेगी। बस में बैठी अन्य सवारियों ने महिला पुलिसकर्मी पर दबाव बनाया कि वे किराया चुकाएं ताकि बस आगे बढ़ सके। काफी देर बाद महिला पुलिसकर्मी ने किराया दिया और बस ने आगे का सफर जारी किया।
वीडियो वायरल होने से भड़का विवाद
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हरियाणा पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों को रोककर चालान काटने शुरू कर दिए। आरोप लगाया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने करीब 50 राजस्थान रोडवेज बसों का चालान काटा है, जिसमें ड्राइवर की वर्दी नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसे नियम उल्लंघन के आधार पर जुर्माना वसूला जा रहा है।
राजस्थान पुलिस का जवाबी कदम
इस विवाद के जवाब में राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज की बसों पर चालान काटना शुरू कर दिया। अब तक राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की 26 बसों पर चालान किया है। आरोप है कि इन बसों ने कई नियमों का उल्लंघन किया है, जिसमें लाइसेंस और अन्य जरूरी कागजात पूरे नहीं थे।
रोडवेज अधिकारियों का बयान
रोडवेज से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि वे मामले की पूरी जांच करेंगे और हरियाणा पुलिस के साथ इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगे। राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों के सफर के लिए पहले से ही उनके वेतन से एक निश्चित राशि काटी जाती है, जो रोडवेज को दी जाती है। इस वजह से राजस्थान में पुलिसकर्मियों को रोडवेज में सफर के दौरान टिकट नहीं लेना पड़ता। लेकिन दूसरे राज्यों में जाने पर उन्हें किराया देना पड़ता है।