latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थानसीकर

अजमेर – सीकर के बीच फिर शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, यात्रियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर

अजमेर – सीकर के बीच फिर शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, यात्रियों और ग्रामीणों में खुशी की लहर

शोभना शर्मा। दिवाली से पहले राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। अजमेर से सीकर के बीच नई बस सेवा की शुरुआत रविवार सुबह की गई। कोरोना काल में बंद हुई यह बस करीब चार साल बाद फिर से सड़क पर लौटी है। इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल यात्रियों को सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी बल्कि ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी। बस के शुभारंभ के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। यात्रियों ने कहा कि अब उन्हें सीकर या अजमेर पहुंचने के लिए बार-बार गाड़ियां बदलने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

सुबह 6:10 बजे रवाना हुई पहली बस

रविवार सुबह अजमेर डिपो से यह बस सुबह 6:10 बजे रवाना हुई। बस ने तय मार्ग पर रूपनगढ़, परबतसर, नावां, मारोठ, सुरेरा, दांतारामगढ़, घाटवा और खूड़ होते हुए यात्रा की। बस ने अपने तय समय के अनुसार 9:40 बजे सुरेरा पहुंचकर पहली यात्रा पूरी की। बस के आगमन पर कस्बे के लोगों ने चालक भागचंद और परिचालक बनवारीलाल शर्मा का माल्यार्पण और मुंह मीठा कर स्वागत किया। स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भी इस मौके पर भाग लिया और बस सेवा शुरू होने पर रोडवेज प्रशासन का आभार जताया।

अजमेर-सीकर बस का पूरा टाइम टेबल

मुख्य प्रबंधक रवि कुमार शर्मा और समयपालक अमित मित्तल ने नई बस सेवा का पूरा समय सारणी जारी की है। बस का संचालन प्रतिदिन तय समय पर होगा ताकि यात्रियों को नियमित सेवा मिल सके।

सुबह की यात्रा (अजमेर से सीकर):

  • अजमेर से प्रस्थान: सुबह 6:10 बजे

  • रूपनगढ़ – परबतसर – नावां (9:00 बजे) – मारोठ – सुरेरा (9:40 बजे)

  • दांतारामगढ़ (10:00 बजे) – घाटवा – खूड़ (11:00 बजे)

  • सीकर पहुंचने का समय: सुबह 11:45 बजे

वापसी यात्रा (सीकर से अजमेर):

  • सीकर से प्रस्थान: दोपहर 1:10 बजे

  • खूड़ (2:00 बजे) – दांतारामगढ़ (2:40 बजे) – सुरेरा (3:00 बजे) – नावां (3:40 बजे)

  • अजमेर पहुंचने का समय: शाम 7:00 बजे

यह सेवा दैनिक रूप से संचालित की जाएगी और बीच के सभी स्टॉप पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा दी जाएगी।

महिलाओं, श्रद्धालुओं और वरिष्ठ नागरिकों को मिली राहत

परिचालक बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि इस बस सेवा से अब अजमेर से सीकर तक की सीधी यात्रा संभव हो गई है। पहले यात्रियों को बीच में वाहन बदलना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। अब इस सेवा से श्रद्धालु, महिला यात्री, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन सभी को बड़ी राहत मिलेगी। अजमेर और सीकर दोनों ही धार्मिक और शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले हैं। सीकर से कई श्रद्धालु अजमेर शरीफ दरगाह और पुष्कर तीर्थ की यात्रा करते हैं, जबकि अजमेर से अनेक विद्यार्थी और व्यापारी सीकर की ओर आते हैं। ऐसे में यह बस सेवा दोनों जिलों के बीच संपर्क को और मजबूत करेगी।

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

सुरेरा कस्बे में बस के पहुंचते ही लोगों ने हर्षोल्लास व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि कई सालों से वे इस मार्ग पर बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। कोरोना महामारी के बाद इस मार्ग पर बसों की आवाजाही बंद हो गई थी, जिससे छात्रों और कामकाजी लोगों को काफी दिक्कत होती थी। स्थानीय व्यापारी मोहनलाल जाट ने कहा — “अजमेर और सीकर दोनों ही हमारे लिए रोजगार और शिक्षा के केंद्र हैं। बस सेवा बंद होने से आमजन को परेशानी हो रही थी। अब यह सेवा शुरू होना राहत की बात है।”

रोडवेज प्रशासन ने जताया आभार

मुख्य प्रबंधक रवि कुमार शर्मा ने बताया कि यह सेवा जनता की मांग पर फिर से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि रोडवेज लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नई रूट सेवाओं की योजना बना रहा है। त्योहारी सीजन के दौरान रोडवेज अतिरिक्त बसें भी चलाने की तैयारी में है ताकि दिवाली पर यात्रियों को सीट की दिक्कत न हो। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस मार्ग पर एसी बस सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि लंबी दूरी की यात्रा अधिक आरामदायक हो सके।

ग्रामीण विकास और परिवहन सुविधा का बेहतर उदाहरण

अजमेर-सीकर के बीच बस सेवा का दोबारा शुरू होना सिर्फ यातायात सुविधा नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम कदम है। इससे न केवल दो जिलों के बीच व्यापार और शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी आवागमन में सहूलियत मिलेगी। पर्यटन और तीर्थ यात्राओं की दृष्टि से भी यह रूट उपयोगी साबित होगा। राजस्थान रोडवेज द्वारा इस मार्ग पर बस चलाने का निर्णय सरकार की जनसेवा प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading