latest-newsअजमेरबांसवाड़ाराजस्थान

रीट 2024: नोज पिन नहीं खुली तो नाक पर टेप लगाया

रीट 2024: नोज पिन नहीं खुली तो नाक पर टेप लगाया

मनीषा शर्मा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन अजमेर के 57 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। परीक्षा का पहला दिन कई अनोखी घटनाओं और कड़े सुरक्षा इंतजामों के कारण चर्चा में रहा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की सख्त चेकिंग की गई, जिससे कई अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कड़ी सुरक्षा जांच, महिलाओं की ज्वेलरी और धागे हटवाए

सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया, इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। सुरक्षा जांच इतनी कड़ी थी कि महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन तक हटवा दिए गए। अजमेर के जवाहर स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी की नोज पिन नहीं खुली, तो उस पर टेप चिपकाया गया। इस तरह की चेकिंग ने परीक्षा की सख्ती को और बढ़ा दिया।

मासूम की भूख और परीक्षा की मजबूरी

इस परीक्षा में एक भावनात्मक घटना भी देखने को मिली। जब गेट बंद हो चुके थे, तो एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची। बच्चा अपनी मां के लिए बिलख-बिलख कर रो रहा था, लेकिन परीक्षा नियमों के चलते मां को बाहर नहीं बुलाया गया। बच्चा भूख से रोता रहा और उसकी नानी के भी आंसू छलक पड़े।

बस स्टैंड पर बांसवाड़ा के अभ्यर्थियों की परेशानी

अजमेर परीक्षा केंद्र में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी बांसवाड़ा से आए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद ये अभ्यर्थी दोपहर 1 बजे अजमेर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन 5 बजे तक भी उन्हें बांसवाड़ा के लिए कोई बस नहीं मिली। इससे अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने रोडवेज प्रशासन से जल्द बस उपलब्ध कराने की मांग की।

कोर्ट के आदेश पर दो अभ्यर्थियों को मिला एडमिट कार्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले तीन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड तकनीकी कारणों से जारी नहीं किए थे। इनमें से एक अभ्यर्थी, शिवानी सैनी, ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से कोर्ट ने उसका एडमिट कार्ड जारी करने का आदेश दिया। बोर्ड ने आदेश का पालन करते हुए दो अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया, लेकिन एक अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा ही नहीं।

परीक्षा केंद्रों और अभ्यर्थियों की संख्या

रीट परीक्षा के लिए अजमेर में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें 28 सरकारी और 29 निजी स्कूल शामिल हैं।

  • 27 फरवरी प्रथम पारी: 18,648 अभ्यर्थी

    • अजमेर से 11,586, बांसवाड़ा से 7,041, भरतपुर से 9, धौलपुर और जयपुर से 10
    • अन्य राज्यों से: हरियाणा (87), उत्तर प्रदेश (1,594), मध्य प्रदेश (102), दिल्ली (118), पंजाब (6), अन्य (229)
  • 27 फरवरी द्वितीय पारी: 18,527 अभ्यर्थी

    • अजमेर से 16,772, सीकर से 1,487, टोंक से 268

    • अन्य राज्यों से: हरियाणा (178), उत्तर प्रदेश (1,517), मध्य प्रदेश (88), दिल्ली (72), पंजाब (8), अन्य (209)

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading