मनीषा शर्मा। जयपुर 9-11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 के भव्य आयोजन का गवाह बनेगा। यह समिट भारत और दुनिया के कुछ सबसे बड़े उद्योगपतियों, निवेशकों, और स्टार्टअप संस्थापकों को एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान करेगी। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समिट की मेजबानी करेंगे।
उद्योग जगत के दिग्गजों की भागीदारी
समिट में भारत के 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपति, जिनमें गौतम अडाणी, आनंद महिंद्रा, और अन्य शामिल हैं, हिस्सा लेंगे। ये सभी उद्योगपति भारत की अर्थव्यवस्था में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं। यह समिट राज्य में निवेश बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने का प्रयास करेगा।
इन उद्योगपतियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निवेश से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि यह बातचीत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के नए अवसरों को जन्म देगी।
स्टार्टअप कॉनक्लेव: नवाचार और युवाओं को मंच
समिट के दौरान एक विशेष स्टार्टअप कॉनक्लेव भी आयोजित किया जाएगा। इसमें पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल, अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला, योरस्टोरी की श्रद्धा शर्मा, और कार देखो के सीईओ अमित जैन जैसे नामी स्टार्टअप संस्थापक हिस्सा लेंगे।
इन प्रमुख फाउंडर्स का संवाद प्रदेश के स्टार्टअप्स और नवाचार पर काम कर रहे युवाओं के साथ होगा। यह संवाद न केवल नई सोच और नवाचार को बढ़ावा देगा बल्कि राज्य के युवा उद्यमियों को अपने स्टार्टअप को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करेगा।
अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
राइजिंग राजस्थान समिट में स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील, और वेनेजुएला समेत छह देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। इसके अलावा, 13 देशों के राजदूत भी इस समिट का हिस्सा होंगे। सरकार अन्य देशों से भी बातचीत कर रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व में और वृद्धि हो सकती है।
सुरक्षा इंतजामों की पुख्ता व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस अधिकारी, 36 एडिशनल एसपी, 67 डीएसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, और 2750 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, 4 कंपनी आरएसी भी सुरक्षा में शामिल हैं।
सुरक्षा का नेतृत्व एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रामेश्वर सिंह कर रहे हैं। जयपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, और गेस्ट हाउस की जांच शुरू कर दी है।
ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाएं
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 2 आईपीएस समेत 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। आयोजन के दौरान जयपुर में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए अभय कमांड सेंटर और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी सक्रिय की गई है।