latest-newsजयपुरराजस्थान

राइजिंग राजस्थान: नए विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवेशकों को न्योता

राइजिंग राजस्थान: नए विकास के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवेशकों को न्योता

शोभना शर्मा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ( Rising Rajasthan ) को प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को भूमि, बिजली, और पानी की समयबद्ध एवं नीतिगत उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, ताकि निवेश धरातल पर मूर्त रूप ले सके।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समिट के लिए वॉर रूम स्थापित किया जाए, जहां विशेषज्ञ टीम समयबद्ध रूप से आयोजन की तैयारियों को पूरा कर सके। मुख्यमंत्री ने आयोजन के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि निवेशकों के लिए आकर्षक रोड-शो का आयोजन किया जाए और विदेशी निवेशकों के लिए विशेष इन्वेस्टमेंट इन्विटेशन पैकेज तैयार किए जाएं।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने खनन, मेडिकल, पेट्रोलियम, फार्मा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, आईटी, शिक्षा, रेलवे, और रक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश को प्रबल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योगों और होटल इंडस्ट्रीज के विस्तार पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, और अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading