शोभना शर्मा। राजस्थान के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में पुणे (हडपसर) से जोधपुर और डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी (जोधपुर) के लिए दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इन दोनों ट्रेनों को 3 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्घाटन समारोह और प्रतिनिधियों की भागीदारी
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व पाली सांसद पीपी चौधरी ने पुणे से और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर से उद्घाटन किया। जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली और महापौर वनीता सेठ सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
उद्घाटन ट्रेन: पुणे (हडपसर) – जोधपुर
उद्घाटन गाड़ी संख्या 01401 3 मई को शाम 5:30 बजे पुणे (हडपसर) से रवाना हुई और अगले दिन 2:00 बजे जोधपुर पहुंची।
इसमें 16 कोच शामिल रहे, जिनमें 5 स्लीपर, 4 जनरल, 4 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल है।
नियमित ट्रेन सेवा: जोधपुर – पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर से 5 मई से रोजाना रात 10:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:10 बजे पुणे (हडपसर) पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 20496 पुणे (हडपसर) से 6 मई से रोजाना शाम 7:15 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3:10 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे: 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर, 4 जनरल, 1 गार्ड डिब्बा और 1 पॉवरकार।
उद्घाटन ट्रेन: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – जोधपुर (भगत की कोठी)
गाड़ी संख्या 02625 3 मई को शाम 5:30 बजे चेन्नई सेंट्रल से रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12:30 बजे भगत की कोठी पहुंची।
ट्रेन में 22 डिब्बे शामिल रहे: 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकंड एसी, 6 स्लीपर, 4 जनरल, 1 गार्ड और 1 पॉवरकार।
नियमित सेवा: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 20625 चेन्नई से 5 मई से सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और शनिवार को छोड़कर) रात 7:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20626 जोधपुर से 7 मई से सप्ताह में 5 दिन (शनिवार और मंगलवार को छोड़कर) सुबह 5:30 बजे चलकर अगले दिन रात 11:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।
इसमें भी 22 कोच होंगे: 6 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 2 सेकंड एसी, 4 जनरल, 1 पॉवरकार और 1 गार्ड डिब्बा।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ
इन दोनों नई ट्रेनों के माध्यम से अब राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए सुविधाजनक, तेज और सस्ती सेवा उपलब्ध होगी। विशेष रूप से नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के लिए पुणे व चेन्नई जाने वाले यात्रियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा।