अजमेरराजस्थान

अजमेर : 57 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई REET परीक्षा

अजमेर : 57 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई REET  परीक्षा

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का आयोजन अजमेर में 57 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ-साथ बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल थे। परीक्षा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

कड़ी सुरक्षा जांच के बाद मिली प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स को एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। सुबह की पाली के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य था। इस दौरान प्रवेश के समय कड़ी सुरक्षा जांच की गई। अभ्यर्थियों के साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ज्वेलरी या अन्य निषिद्ध वस्तुएं परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं थी। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे अतिरिक्त बटन तक हटवा दिए गए।

अजमेर के जवाहर स्कूल केंद्र पर एक महिला अभ्यर्थी की नोज पिन नहीं खुल पाई, तो परीक्षा अधिकारियों ने उस पर टेप चिपका दिया। इसके अलावा, परीक्षा शुरू होने के बाद एक महिला अपने छोटे बच्चे को दूध पिलाने के लिए अभ्यर्थी महिला को बुलाने लगी, लेकिन परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान बच्चा रोने लगा और उसकी नानी भी भावुक हो गईं।

दूर-दराज से पहुंचे अभ्यर्थी

REET परीक्षा देने के लिए दूर-दराज से आए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही अजमेर पहुंच गए थे। इसके कारण बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखी गई। परीक्षा के दिन सुबह जल्दी ही सभी अभ्यर्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए।

परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या

अजमेर में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें 28 सरकारी और 29 निजी विद्यालय शामिल थे।

  • 27 फरवरी (प्रथम पारी): 18,648 अभ्यर्थी

    • अजमेर: 11,586
    • बांसवाड़ा: 7,041
    • भरतपुर: 9
    • धौलपुर: 1
    • जयपुर: 10
    • बाहरी राज्य: हरियाणा (87), उत्तर प्रदेश (1594), मध्य प्रदेश (102), दिल्ली (118), पंजाब (6), अन्य (229)
  • 27 फरवरी (द्वितीय पारी): 18,527 अभ्यर्थी

    • अजमेर: 16,772
    • सीकर: 1,487
    • टोंक: 268
    • बाहरी राज्य: हरियाणा (178), उत्तर प्रदेश (1517), मध्य प्रदेश (88), दिल्ली (72), पंजाब (8), अन्य (209)
  • 28 फरवरी: 18,629 अभ्यर्थी

    • अजमेर: 14,171
    • सीकर: 4,458
    • बाहरी राज्य: उत्तर प्रदेश (372), मध्य प्रदेश (24), दिल्ली (28), पंजाब (6), अन्य (31)

REET 2024 परीक्षा का महत्त्व

REET परीक्षा राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं, जिससे राज्य सरकार को योग्य शिक्षकों के चयन में मदद मिलती है। परीक्षा का आयोजन पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading