शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा में 13 लाख 77 हजार 256 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होते ही लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया। REET समन्वयक और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि रिजल्ट को बोर्ड प्रशासक एवं अजमेर संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा द्वारा जारी किया गया। इस परीक्षा में तीन कैटेगरी- लेवल-1, लेवल-2 और दोनों स्तर के लिए आवेदन किया गया था।
परीक्षा परिणाम का आंकड़ा इस प्रकार है:
लेवल-1 में कुल 3,46,626 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3,14,195 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 1,95,847 पास हुए। पास प्रतिशत रहा 62.33%।
लेवल-2 में 9,68,502 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 8,79,671 उपस्थित हुए और 3,93,124 पास हुए। पास प्रतिशत 44.69% रहा।
दोनों लेवल में 1,14,696 पंजीकृत में से 92,767 उपस्थित हुए और 47,097 अभ्यर्थी सफल रहे। यहां सफलता दर 50.77% रही।
इस प्रकार कुल मिलाकर इस वर्ष का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कमजोर रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
रिजल्ट कैसे देखें:
REET 2024 का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2024.in पर जाना होगा। होमपेज पर ‘REET Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करना होगा। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट भी किया जा सकता है।
परीक्षा और आंसर-की प्रक्रिया:
राज्य के 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड ने 19 मार्च की रात को REET की आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया। इसके बाद उत्तर कुंजी का मूल्यांकन कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया। REET परीक्षा राजस्थान में शिक्षक बनने की अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा किया जाता है और यह राज्य की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।