मनीषा शर्मा। राजस्थान में शिक्षक बनने की राह देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए रीट (REET) परीक्षा 2024 की घड़ी आ गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही इस परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा। परीक्षा में कुल 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो राज्य के 41 जिलों में स्थित हैं।
पहले दिन यानी 27 फरवरी को दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। पहली पारी में 4,61,321 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि दूसरी पारी में 5,41,599 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस तरह पहले दिन कुल 10,02,920 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दूसरे दिन 28 फरवरी को 5,41,598 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
इस बार रीट परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
राजस्थान में 41 जिलों में 1731 परीक्षा केंद्र
रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राजस्थान के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर में सबसे अधिक 233 परीक्षा केंद्र होंगे, जबकि अजमेर में 57, अलवर में 74, जोधपुर में 75, बीकानेर में 45, भरतपुर में 93 और कोटा में 67 परीक्षा केंद्र होंगे।
जिलेवार अभ्यर्थियों की संख्या
जयपुर में सर्वाधिक 2,70,018 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा भरतपुर में 74,164, जोधपुर में 64,999, अलवर में 65,954, कोटा में 53,780, उदयपुर में 56,854 और सीकर में 41,877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
फेस रिकग्निशन और क्यूआर कोड वाले एडमिट कार्ड से होगी एंट्री
इस बार रीट परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए एडमिट कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा गया है। इस कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
इसके अलावा, पहली बार फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो का लाइव फोटो से मिलान किया जाएगा। यदि दोनों में अंतर पाया गया तो परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे, जिससे डमी कैंडिडेट्स को रोका जा सकेगा।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था: सीसीटीवी निगरानी और वीडियोग्राफी अनिवार्य
इस बार रीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। पेपर केंद्र तक पहुंचने, खोलने और परीक्षा कक्ष में पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जाएगी।
इसके अलावा, हर परीक्षा केंद्र पर पेपर कोऑर्डिनेटर और फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेंगे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान कोई भी अभ्यर्थी अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
अभ्यर्थियों को मिलेगी 5 दिन तक फ्री बस यात्रा की सुविधा
राजस्थान सरकार ने रीट अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों में 5 दिन तक फ्री सफर की सुविधा दी है। परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद तक अभ्यर्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यदि किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी को है, तो वह 25 फरवरी से 1 मार्च तक फ्री यात्रा कर सकेगा। वहीं, 28 फरवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 26 फरवरी से 2 मार्च तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। यह सुविधा केवल राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में मिलेगी।
रीट परीक्षा के लिए रेलवे की विशेष ट्रेनें
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी (जयपुर) स्पेशल ट्रेन:
- 25 फरवरी को रात 11:00 बजे जोधपुर से रवाना होगी और 26 फरवरी को सुबह 4:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- फिर सुबह 4:10 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- वापसी में 26 फरवरी को शाम 7:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 27 फरवरी को सुबह 4:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
ग्वालियर-जयपुर स्पेशल ट्रेन:
- 27 फरवरी को शाम 7:00 बजे जयपुर से रवाना होगी और 28 फरवरी को सुबह 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- 28 फरवरी को सुबह 8:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 5:55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इन ट्रेनों में 20 साधारण श्रेणी के कोच और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।