मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर जिले के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका आया है। जिले में सुरक्षा जवान (Security Guard) और सुरक्षा सुपरवाइजर (Security Supervisor) के पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर 17 नवंबर (सोमवार) से जिले की विभिन्न तहसीलों में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में आयोजित होंगे। इन शिविरों में 10वीं पास, फेल और ग्रेजुएट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। युवाओं को इन कैंपों के माध्यम से भारत सरकार के औद्योगिक प्रतिष्ठानों, मल्टीनेशनल कंपनियों, ऐतिहासिक स्थलों, मेट्रो, एयरपोर्ट और अन्य सुरक्षा क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
भर्ती शिविरों का पूरा कार्यक्रम
अजमेर जिले में आयोजित होने वाले इन रोजगार शिविरों का शेड्यूल इस प्रकार है:
17 नवंबर (सोमवार): राजकीय ITI, किशनगढ़
18 नवंबर (मंगलवार): राजकीय ITI, केकड़ी
19 नवंबर (बुधवार): राजकीय ITI, टांटोटी
20 नवंबर (गुरुवार): राजकीय ITI, नसीराबाद
21 नवंबर (शुक्रवार): राजकीय ITI, मसूदा
24 नवंबर (सोमवार): राजकीय ITI, ब्यावर
25 नवंबर (मंगलवार): राजकीय ITI, अजमेर
26 नवंबर (बुधवार): राजकीय महिला ITI, अजमेर
सभी शिविरों में भर्ती प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने नजदीकी ITI केंद्र पर पहुंचकर शारीरिक मापदंड परीक्षण और अन्य चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
शारीरिक योग्यता और आयु सीमा
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी रामेश्वर लाल प्रजापति ने बताया कि इन शिविरों में अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए निम्न मापदंड तय किए गए हैं:
लंबाई: न्यूनतम 168 सेंटीमीटर
वजन: 56 किलो से 90 किलो के बीच
छाती: 80 से 85 सेंटीमीटर
आयु सीमा: 19 वर्ष से 40 वर्ष तक
इन शारीरिक मानकों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
नियुक्ति कहां मिलेगी?
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें देशभर में विभिन्न औद्योगिक और ऐतिहासिक संस्थानों में सुरक्षा सेवाओं के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
भारत सरकार के औद्योगिक क्षेत्र और कारखाने
मल्टीनेशनल कंपनियां (MNCs)
चित्तौड़गढ़ और कुंभलगढ़ किले
मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट्स
बंदरगाह और अन्य सरकारी परियोजनाएं
अधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति राज्य के भीतर या बाहर, दोनों जगह की जा सकती है। इच्छुक युवा किसी भी जिले में कार्य करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष बात यह है कि एक बार भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को 65 वर्ष की उम्र तक नौकरी मिलेगी।
वेतनमान और सुविधाएं
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। पदवार वेतनमान और लाभ निम्नानुसार हैं:
सुरक्षा जवान (Security Guard): ₹14,000 से ₹24,000 प्रति माह
सुरक्षा सुपरवाइजर (Security Supervisor): ₹15,000 से ₹32,000 प्रति माह
अन्य सुविधाएं:
भविष्य निधि (PF)
पेंशन योजना
ग्रेच्युटी
बीमा सुविधा
वार्षिक वेतन वृद्धि
आवास और मेस की सुविधा
इन लाभों के चलते यह भर्ती ग्रामीण और शहरी दोनों युवाओं के लिए एक दीर्घकालिक रोजगार अवसर बन सकती है।
आवेदन की प्रक्रिया और संपर्क जानकारी
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। वे सीधे अपने निकटतम ITI केंद्र पर निर्धारित दिनांक को पहुंचकर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। भर्ती और शिविर से संबंधित विस्तृत जानकारी या किसी भी प्रश्न के लिए अभ्यर्थी निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 📞 मोबाइल नंबर: 8619863856
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने कहा कि यह अभियान अजमेर जिले के युवाओं को स्वरोजगार और दीर्घकालिक सुरक्षा सेवा क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।


