latest-newsजयपुरराजस्थान

ईयर एंड पर जयपुर में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़, परकोटा क्षेत्र में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

ईयर एंड पर जयपुर में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़, परकोटा क्षेत्र में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

शोभना शर्मा।  हर वर्ष की तरह इस बार भी साल के अंतिम सप्ताह में जयपुर देशी और विदेशी सैलानियों से पूरी तरह गुलजार हो गया है। ईयर एंड और नववर्ष के आगमन से पहले गुलाबी नगरी में पर्यटकों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। खासतौर पर 25 दिसंबर के बाद स्कूलों की छुट्टियां शुरू होने, शनिवार और रविवार की लगातार सरकारी छुट्टियों के चलते जयपुर घूमने वालों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले देसी सैलानियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी जयपुर पहुंच रहे हैं।

पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के कारण पिछले दो-तीन दिनों से शहर के प्रमुख इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर चारदीवारी यानी परकोटा क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव इतना बढ़ गया है कि कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए आसपास के जिलों से भी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है, ताकि सैलानियों और स्थानीय लोगों को ज्यादा परेशानी न हो।

चारदीवारी क्षेत्र में पर्यटकों का दबाव सबसे अधिक रहता है। इसकी मुख्य वजह यह है कि जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, सरगासूली और जल महल इसी इलाके या इसके आसपास स्थित हैं। इसके अलावा शहर के प्रसिद्ध बाजार भी परकोटा क्षेत्र में ही हैं, जहां खरीदारी के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में अधिकांश सैलानी इसी क्षेत्र में समय बिताते हैं, जिससे यातायात का दबाव स्वाभाविक रूप से बढ़ जाता है।

हालांकि हाल ही में परकोटा क्षेत्र में बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि ट्रैफिक को सुचारू बनाया जा सके। लेकिन ई-रिक्शाओं के प्रतिबंध के बाद ऑटो रिक्शाओं की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है, जिससे कई जगहों पर यातायात की समस्या बनी हुई है। संकरी सड़कों और लगातार बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक पुलिस के सामने व्यवस्थाएं बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन गया है।

ईयर एंड और न्यू ईयर के दौरान सैलानियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच के अनुसार, शनिवार 27 दिसंबर से रविवार 4 जनवरी तक चारदीवारी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। इस दौरान स्लो मूविंग और हल्के मालवाहक वाहनों का सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक परकोटा क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यदि यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ता है, तो चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख प्रवेश द्वारों जैसे अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट, गलता गेट, रामगढ़ मोड़ और संजय सर्किल से मिनी बसों और लो-फ्लोर बसों को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य परकोटा क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और यातायात को सुगम बनाए रखना है।

सुगम यातायात के लिए कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन तय किए गए हैं। बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक की ओर जाने वाला सामान्य यातायात सड़क के दोनों ओर से संचालित किया जाएगा। वहीं सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले वाहनों को सुभाष चौक से चार दरवाजा और घोड़ा निकास रोड होते हुए रामगंज चौपड़ की ओर मोड़ा जाएगा। बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी और सार्दुल सिंह की नाल होकर गणगौरी बाजार की ओर जा सकेंगे।

ट्रैफिक प्लान के तहत गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल होकर सिटी पैलेस की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह आतिश गेट से सिटी पैलेस और जंतर मंतर की ओर भी यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पर्यटकों की बसों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। पर्यटक बसों का प्रवेश सांगानेरी गेट से रहेगा, जबकि निकास रामगढ़ मोड़ की ओर से किया जाएगा। रामगढ़ मोड़ की तरफ से चारदीवारी में पर्यटक बसों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा।

अत्यधिक दबाव की स्थिति में चारदीवारी क्षेत्र के रोड मीडियन कटों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। जयगढ़ टी-पॉइंट से रामगढ़ मोड़ की ओर आने वाले सामान्य यातायात को रामगढ़ मोड़ से धोबी घाट चौराहे की ओर भेजा जाएगा। रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा और चार दरवाजा से सुभाष चौक की ओर यातायात का संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा।

इसके अलावा आमेर से रामगढ़ मोड़ की ओर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। आमेर तिराहा और दिल्ली रोड से आमेर के अंदर यातायात की अनुमति नहीं होगी। आमेर से जयपुर शहर की ओर आने वाले वाहन आमेर तिराहा, दिल्ली रोड और गलता गेट चौराहे के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और अनावश्यक रूप से निजी वाहनों का उपयोग कम करें। ईयर एंड और न्यू ईयर के दौरान जयपुर की खूबसूरती का आनंद लेते हुए यदि यातायात नियमों का पालन किया जाए, तो शहर की यह भीड़ भी एक सुखद अनुभव में बदल सकती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading