शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से आयोजित पूरक परीक्षा-2025 का आयोजन 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक राज्य भर के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कुल 40,230 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें कक्षा 10वीं (सैकण्डरी) स्तर पर 33,130 और कक्षा 12वीं (सीनियर सैकण्डरी) स्तर पर 7,100 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड ने पूरक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम एवं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षाएं सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित समयानुसार आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा की निगरानी और किसी भी शिकायत के समाधान के लिए बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो परीक्षा समाप्ति तक लगातार कार्यरत रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क कर सकते हैं। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि शिकायत करते समय परीक्षार्थी या उनके अभिभावक अपना नाम, पता, टेलीफोन नंबर और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से दर्ज कराएं, ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके।


