मनीषा शर्मा । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने मुख्य परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथियों में बदलाव किया है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार, 2025 की पूरक परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों को मुख्य परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर दिया गया है। यह बदलाव उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जो निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाए थे।
17 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
नए शेड्यूल के अनुसार, 2025 की पूरक परीक्षाओं में पास-फेल छात्र मुख्य परीक्षा 2026 के लिए 17 सितंबर 2025 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, 19 सितंबर तक शुल्क बैंक में जमा कराना अनिवार्य होगा। वहीं, जो छात्र सामान्य समय सीमा चूक जाएंगे, वे 25 सितंबर तक अतिरिक्त शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
अक्टूबर में मिलेगा करेक्शन का मौका
बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि जिन छात्रों ने मुख्य परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, उन्हें अपने आवेदन पत्रों में सुधार (correction) करने का अवसर मिलेगा। यह सुधार अवधि 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान छात्र अपनी व्यक्तिगत जानकारी, विषय चयन और अन्य आवश्यक विवरणों को अपडेट कर पाएंगे।
पहले 4 सितंबर तक थी अंतिम तिथि
बोर्ड की ओर से पहले यह प्रावधान किया गया था कि छात्र अतिरिक्त शुल्क के साथ 4 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह समय सीमा मुख्य परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी नियमित परीक्षार्थियों पर लागू थी। लेकिन अब नए संशोधन के बाद यह अवधि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है। इससे छात्रों को आवेदन भरने में अधिक समय मिल सकेगा।
सभी स्कूलों को दिए निर्देश
राजस्थान बोर्ड ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के आवेदन पत्र निर्धारित नोडल केंद्रों पर 1 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जमा कराए जाएं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आवेदन प्रक्रिया समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके।
आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर
बोर्ड ने छात्रों और विद्यालय प्रशासन की सुविधा के लिए संपर्क विकल्प भी उपलब्ध कराए हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र और अभिभावक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा, सहायता के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ई-मेल ddexamfirst@gmail.com पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।