शोभना शर्मा । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं-12वीं मेन एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 2 सितंबर 2024 कर दी है। अब विद्यार्थी बिना लेट फीस के साथ 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी, जिसे अब 10 दिन और बढ़ा दिया गया है।
अब तक 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इनमें से 6,93,265 नियमित और 1,406 प्राइवेट विद्यार्थी सीनियर सेकेंडरी के लिए, जबकि 8,31,811 नियमित और 626 प्राइवेट विद्यार्थी सेकेंडरी के लिए आवेदन कर चुके हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार, साधारण शुल्क का चालान 5 सितंबर तक जमा किया जा सकता है। अतिरिक्त शुल्क के साथ 3 से 10 सितंबर तक आवेदन करके 13 सितंबर तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए) 27 सितंबर तक जमा किया जा सकता है।
विशेष आवश्यकता वाले छात्र, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के बच्चों, और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। हालांकि, इन सभी को 50 रुपए का टोकन शुल्क जमा करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी RBSE की वेबसाइट या कंट्रोल रूम के फोन नंबरों 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी, जिसमें उच्च माध्यमिक परीक्षा 20 फरवरी से और माध्यमिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।