शोभना शर्मा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। यह जानकारी बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल के माध्यम से साझा की। हालांकि विस्तृत डेटशीट और विषयवार टाइम टेबल अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिसे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
हर साल की तरह इस बार मार्च के पहले सप्ताह में परीक्षाएं शुरू होने की बजाय लगभग तीन सप्ताह पहले परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड प्रशासन के मुताबिक इस बदलाव का उद्देश्य परीक्षा परिणामों को जल्दी जारी करना और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत समय पर करना है।
परीक्षा फरवरी में क्यों की जा रही है?
शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पिछली बार परिणामों में विलंब होने के कारण कॉलेजों में एडमिशन शेड्यूल और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर असर देखने को मिला था। इसी को देखते हुए RBSE इस बार परीक्षा कार्यक्रम को समय से पहले पूरा करने की तैयारी में है। बोर्ड का मानना है कि जल्दी परीक्षा होने से परिणाम समय पर जारी होंगे और छात्रों को नए सत्र तथा प्रवेश प्रक्रियाओं में किसी तरह की देरी नहीं झेलनी पड़ेगी।
9वीं और 11वीं की परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक
10वीं और 12वीं के अलावा राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा भी कर दी है। ये परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी। चूंकि ये परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होती हैं, इसलिए इन्हें संबंधित स्कूलों में ही आयोजित किया जाएगा, लेकिन पूरे राजस्थान में परीक्षा तिथियां एक समान रहेंगी। उम्मीद है कि इन परीक्षाओं से संबंधित पूरी डेटशीट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जल्द जारी होंगे
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि परीक्षा संबंधित निर्देश, प्रवेश पत्र जारी करने की तारीखें, परीक्षा केंद्रों की सूची और कॉपी मूल्यांकन शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी है ताकि पाठ्यक्रम समय पर पूरा किया जा सके। सूत्रों का मानना है कि 2026 परीक्षा से जुड़ी प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जल्द घोषित होंगी।


