देश

IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन देने पर RBI ने लगाई रोक

IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन देने पर RBI ने लगाई रोक

IIFL फाइनेंस (IIFL Finance) को रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन बांटने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कंपनी से किसी भी नए गोल्ड लोन को मंजूरी देना बंद करने के लिए कहा है। कंपनी को अपने किसी भी गोल्ड लोन को आवंटित/बेचने से भी रोक दिया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IIFL फाइनेंस को तत्काल प्रभाव से नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है।
  • यह रोक RBI द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद लगाई गई है, जिसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
  • IIFL फाइनेंस 31 मार्च 2024 तक मौजूदा ग्राहकों को गोल्ड लोन देना जारी रख सकता है।
  • RBI ने IIFL फाइनेंस को निर्देश दिया है कि वह 31 मार्च 2024 तक सभी अनियमितताओं को दूर करे।

RBI के निर्देश:

  • IIFL फाइनेंस को तत्काल प्रभाव से नए गोल्ड लोन स्वीकृत करना बंद करना होगा।
  • IIFL फाइनेंस को किसी भी मौजूदा गोल्ड लोन को आवंटित, सुरक्षित या बेचने से रोक दिया गया है।
  • IIFL फाइनेंस को 31 मार्च 2024 तक सभी अनियमितताओं को दूर करना होगा।

IIFL फाइनेंस का बयान:
IIFL फाइनेंस ने कहा है कि वह RBI के निर्देशों का पालन करेगा और 31 मार्च 2024 तक सभी अनियमितताओं को दूर करेगा।

असर:
IIFL फाइनेंस भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनियों में से एक है। RBI द्वारा लगाई गई रोक IIFL फाइनेंस के व्यवसाय को प्रभावित कर सकती है।

post bottom ad