शोभना शर्मा । भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रविवार को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 15 साल के करियर में उन्होंने 74 मैच खेले, 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए। इससे पहले शनिवार को टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी संन्यास की घोषणा की थी।
टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
जडेजा ने अपने संन्यास की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, “पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी-20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी-20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। आप लोगों के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”