मनीषा शर्मा । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार के द्वितीय चरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने जानकारी दी कि यह साक्षात्कार 5 मई से 16 मई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
इस चरण में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र (Interview Letter) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे स्वयं वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करें क्योंकि यह पत्र ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे।
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्न दस्तावेज आयोग में प्रस्तुत करने होंगे:
ऑनलाइन भरा गया विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form)
अटेस्टेशन फॉर्म की दो प्रतियां
सेवा प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां
सभी आवश्यक दस्तावेजों की एक-एक स्वहस्ताक्षरित प्रति
सभी मूल दस्तावेज
यह सभी दस्तावेज साक्षात्कार के समय ही आयोग में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन या दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।