latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

RAS-2024 परीक्षा आगे नहीं बढ़ी, विरोध में छात्रों का अनशन जारी

RAS-2024 परीक्षा आगे नहीं बढ़ी, विरोध में छात्रों का अनशन जारी

शोभना शर्मा। राजस्थान में RAS-2024 मुख्य परीक्षा को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शनिवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि लंबे समय से छात्रों द्वारा की जा रही परीक्षा की तारीख टालने की मांग खारिज कर दी गई है।

एडमिट कार्ड जारी होने की खबर आते ही राजस्थान यूनिवर्सिटी कैम्पस में विरोध और तेज हो गया है। सैकड़ों छात्र धरने पर बैठे हैं, जिनमें से 32 की तबीयत बिगड़ चुकी है और 24 को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दोहरी परीक्षा प्रणाली से नाराज हैं छात्र

इस पूरे विवाद की जड़ है कि RAS-2023 भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है और उसी बीच RAS-2024 की मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को आयोजित की जा रही है। कई अभ्यर्थी RAS-2023 के इंटरव्यू फेज में हैं और वे RAS-2024 की मुख्य परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं।

इस ओवरलैपिंग को लेकर छात्रों का कहना है कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से भारी दबाव डाल रहा है। उनकी तैयारी अधूरी है और वे चाहते हैं कि परीक्षा कम से कम तीन महीने आगे बढ़ा दी जाए।

मंत्रियों-विधायकों ने दिया था आश्वासन

छात्रों ने मई महीने से ही विधायकों और मंत्रियों से मिलकर अपनी समस्या बतानी शुरू कर दी थी। 1 और 2 जून को प्रतिनिधिमंडल भाजपा मुख्यालय जयपुर भी गया, जहां पदाधिकारियों को समर्थन पत्र सौंपे गए।

10 जून को BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा खुद छात्रों के बीच पहुंचे और अनशन तुड़वाया। उन्होंने वादा किया कि परीक्षा आगे बढ़ेगी।

12 जून को भाजपा के कई विधायक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेटर सौंप चुके थे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, टीकाराम जूली, हनुमान बेनीवाल जैसे नेता भी छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं।

छात्रों की नाराजगी: भरोसा टूटने से गहरा आक्रोश

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। धरने पर बैठे अभ्यर्थी अब सरकार और BJP नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं।

प्रदर्शनकारी अभिषेक ने कहा, “10 जून को मदन राठौड़ ने अमर जवान ज्योति पर अनशन तुड़वाया और कहा कि हमारी बात मुख्यमंत्री से हो गई है, परीक्षा आगे बढ़ेगी। अब अगर वह झूठ साबित हुआ है, तो उन्होंने उस ज्योति की पवित्रता को भंग किया है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।”

किरोड़ी लाल मीणा छात्रों को ले जाएंगे CMO

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ले जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की बात को वे सरकार तक पहुंचाएंगे और परीक्षा स्थगन को लेकर चर्चा होगी।

एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अगले कुछ घंटों में CMO ले जाया जाएगा, जहां अंतिम निर्णय की संभावना जताई जा रही है।

RPSC का रुख सख्त, परीक्षा की तारीख में बदलाव की संभावना नहीं

हालांकि, विशेषज्ञों और आयोग सूत्रों की मानें तो RAS-2024 की मुख्य परीक्षा अब स्थगित नहीं की जाएगी। केवल 2 दिन शेष होने और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी प्रशासनिक स्तर पर परिवर्तन संभव नहीं दिखता।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading