शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने राणा सांगा (Rana Sanga) पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के विवादित बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राणा सांगा केवल मेवाड़ ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत के सम्मान और सांस्कृतिक पहचान के प्रतीक हैं।
सपा सांसद के बयान पर मचा बवाल
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा था। उनके इस बयान के बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। विश्व हिंदू परिषद समेत कई संगठनों ने इस बयान का विरोध किया और सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 25 मार्च को चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कहा: “राणा सांगा एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने न केवल मेवाड़ बल्कि संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
“पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए” – सीएम भजनलाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। “अराजक तत्वों द्वारा दिए गए बयान केवल राणा सांगा का ही नहीं, बल्कि उन सभी योद्धाओं का अपमान हैं जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।” उन्होंने आगे कहा कि “सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता”, मेवाड़ के वीरों की गाथा को कोई भी नकार नहीं सकता।
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय का उन्नयन किया जाएगा और “महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट” (Maharana Pratap Tourist Circuit) को भी धरातल पर उतारा जाएगा। राज्य सरकार ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे पर्यटकों को मेवाड़ की गौरवशाली विरासत से परिचित कराया जा सके।
जौहर साका स्मारिका का विमोचन और सम्मान समारोह
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौहर साका स्मारिका का विमोचन किया और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मौजूद थे।