मनीषा शर्मा, अजमेर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के दौरान राम मंदिर (Ram Mandir) पर लगातार सियासी टिप्पणी हो रही है। बीजेपी (BJP) का कहना है कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बन सका। वहीं, पीएम मोदी के उत्तर प्रदेश के चुनावी रैली में कहा कि सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पलटवार किया है। अशोक गहलोत ने कहा, "राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ है। अगर सरकार एनडीए की बजाय यूपीए की होती तब भी मंदिर का निर्माण होता। अगर सरकार बीजेपी की जगह कांग्रेस की होती तो भी राम मंदिर बनता। वे (बीजेपी) )भ्रम फैला रहे हैं। जनता समझ चुकी है कि पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।"
गहलोत ने कहा- इनके धर्म से लेकर हर कोई हथकंडे पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लोग समझ गए हैं कि महंगाई, बेरोजगारी असली मुद्दे हैं। देश में प्यार मोहब्बत, भाईचारे का मुद्दा है। मुद्दे वहीं हैं जो राहुल गांधी बार-बार बोलते हैं। आप 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हो तो गरीब किसान, मजदूर ने क्या बिगाड़ा है?
पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। अब तो पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी नेताओं ने 400 पार की बात बोलना बंद कर दी है। 4 जून को चौंकाने वाले रिजल्ट आएंगे। लोगों के मन में रोष है।