राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से साल 2026 की पहली और सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा, जिसे REET Mains -2025 के नाम से जाना जा रहा है, प्रदेश के 14 जिलों में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राज्य की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण भर्तियों में से एक मानी जा रही है। REET Mains परीक्षा के माध्यम से लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 7,759 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इतने बड़े पैमाने पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
आज अंग्रेजी और हिंदी विषय की परीक्षा
रविवार 19 जनवरी को रीट मेंस-2025 की दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। पहली पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रही है, जबकि दूसरी पारी में हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा। भर्ती परीक्षा दो शिफ्टों में करवाई जा रही है। सुबह की पारी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रखा गया है, वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।
9.54 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं पंजीकृत
रीट मेंस-2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या इस भर्ती के महत्व को दर्शाती है। लेवल-1 और लेवल-2 के 7,759 पदों के लिए कुल करीब 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह आंकड़ा इसे राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में शामिल करता है। 18 जनवरी को लेवल-2 की परीक्षा की शुरुआत हुई थी। पहले दिन अलग-अलग विषयों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
पहले दिन विषयवार उपस्थिति का हाल
रविवार से पहले शनिवार 18 जनवरी को रीट मेंस लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की गई। पहली पारी में गणित-विज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 2 लाख 25 हजार 712 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 90.53 प्रतिशत यानी 2 लाख 4 हजार 340 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। दूसरी पारी में सामाजिक ज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस विषय में 2 लाख 32 हजार 867 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 88.08 प्रतिशत यानी 2 लाख 5 हजार 114 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इन आंकड़ों से साफ है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी अच्छी रही है।
परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइन लागू
रीट मेंस-2025 परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और वैध पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। यदि आईडी कार्ड में लगी फोटो तीन साल से पुरानी है, तो उसे अपडेट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। आईडी कार्ड की फोटो और अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान होना जरूरी है।
ड्रेस कोड और आभूषणों पर पाबंदी
परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड का सख्ती से पालन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। महिला अभ्यर्थियों को भी किसी तरह के आभूषण पहनकर परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी गई है। इन नियमों का उद्देश्य परीक्षा केंद्रों पर जांच प्रक्रिया को सुचारू रखना और किसी भी तरह की अनियमितता को रोकना है।
परीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़
रीट मेंस परीक्षा के चलते प्रदेश के कई जिलों में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिली। परीक्षा समाप्त होने के बाद कई स्थानों पर अभ्यर्थी गेट और खिड़कियों पर लटके हुए नजर आए। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के एक साथ आवागमन के कारण परिवहन व्यवस्था पर भी दबाव देखा गया। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त बसों और सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था की गई है, ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
रीट मेंस-2025 परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और कर्मचारी चयन बोर्ड पूरी तरह सतर्क है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। करीब 9.54 लाख अभ्यर्थियों की भागीदारी वाली यह परीक्षा न केवल शिक्षा विभाग बल्कि पूरे राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आने वाले दिनों में शेष विषयों की परीक्षाओं के साथ यह भर्ती प्रक्रिया अपने अगले चरण में प्रवेश करेगी।


