latest-newsअजमेरराजस्थान

राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 16 नवंबर को

राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 16 नवंबर को

शोभना शर्मा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन आगामी 16 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी और इसमें 10वीं तथा 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है।

आवेदन की अंतिम तिथियां

इस परीक्षा के लिए बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन और बैंक चालान मुद्रण की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 तय की गई है। मुद्रित चालान के माध्यम से शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगी। वहीं, 24 सितंबर से 26 सितंबर तक उम्मीदवार विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और इस स्थिति में चालान के माध्यम से शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है।

सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन पत्र (बिना विलम्ब शुल्क व विलम्ब शुल्क सहित) की हार्ड कॉपी, आवश्यक प्रमाण पत्र, बैंक चालान तथा परीक्षार्थियों की सूची 6 अक्टूबर तक संबंधित बोर्ड कार्यालय को भेजनी होगी।

आवेदन शुल्क

राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा शुल्क का विवरण भी जारी किया है।

  • सामान्य वर्ग के लिए बिना विलम्ब शुल्क के 300 रुपये और विलम्ब शुल्क सहित 350 रुपये शुल्क तय किया गया है।

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीपीएल, निशक्तजन और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के लिए बिना विलम्ब शुल्क 175 रुपये तथा विलम्ब शुल्क सहित 225 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
    इसके अतिरिक्त विद्यालय स्तर पर अग्रेषण शुल्क 20 रुपये प्रति विद्यार्थी अलग से लिया जाएगा।

ऑनलाइन संशोधन की सुविधा

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय यदि विद्यालय स्तर पर किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है, तो उसमें सुधार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों के पिता या माता का नाम, वर्तनी, फोटो, लिंग, भाषा और वर्ग में केवल ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। यह संशोधन निशुल्क रहेगा और 27 सितंबर से 29 सितंबर तक की अवधि में किया जा सकेगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम और जानकारी

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का पाठ्यक्रम, विस्तृत विज्ञप्ति और अन्य आवश्यक जानकारियां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

संपर्क सूत्र

परीक्षा से संबंधित तकनीकी समस्याओं या अन्य बोर्ड से संबंधित विद्यालय आईडी और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए IT एवं सी शाखा से दूरभाष नंबर 0145-2632865, 2627454 पर या ईमेल bser.pwd@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियों के लिए उपनिदेशक (परीक्षा) से 0145-2425770 नंबर पर संपर्क साधा जा सकता है। साथ ही ईमेल stse.bser@gmail.com के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading