मनीषा शर्मा। राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 में हुई पेपर लीक का मामला दिन-ब-दिन और भी पेचीदा होता जा रहा है। हाल ही में हरियाणा से जुड़ी एक गैंग का नाम इस घोटाले में आया है, जिसने लाखों रुपये लेकर परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था। इस मामले में तीन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हरियाणा गैंग से पैसे देकर पेपर खरीदा था। इनमें से कुछ उम्मीदवारों ने 20 लाख तो कुछ ने 40 लाख रुपये देकर पेपर हासिल किया था।
हरियाणा गैंग और RPSC के बड़े नाम शामिल:
एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के एडीजी वीके सिंह ने खुलासा किया कि अलवर निवासी रेणू कुमारी चौहान, झुंझुनूं की मोनिका जाट, श्रीमाधोपुर के सुरजीत सिंह यादव और अलवर के नीरज कुमार यादव ने हरियाणा गैंग से पेपर खरीदा था। मोनिका ने पूछताछ में बताया कि उसने 40 लाख रुपये में पेपर खरीदा, जबकि सुरजीत और नीरज ने 20-20 लाख रुपये देकर पेपर लिया था। रेणू, जो पहले से ही पुलिस विभाग में कार्यरत है, ने नकल से परीक्षा पास की थी।
RPSC के सदस्य रामू राईका और उनके परिवार की गिरफ्तारी:
इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामू राईका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि राईका ने अपने बच्चों के लिए परीक्षा से पहले ही पेपर की व्यवस्था की थी। पूछताछ में पता चला कि पेपर राईका को तत्कालीन RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा से मिला था, जिन्हें इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
50 से अधिक ट्रेनी एसआई गिरफ्तार, जांच जारी:
एसआई भर्ती 2021 के इस घोटाले में अब तक 50 से अधिक ट्रेनी एसआई और करीब 30 से अधिक अन्य लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस साल अप्रैल से अब तक इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं। एसओजी की टीम अब तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है ताकि पेपर लीक में शामिल अन्य लोगों तक पहुंच सके।
वांटेड वर्षा बिश्नोई की गिरफ्तारी:
पुलिस ने डमी उम्मीदवार के रूप में परीक्षा देने वाली वर्षा बिश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया है। वह काफी समय से फरार थी और स्टूडेंट के रूप में रह रही थी। वर्षा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी उससे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि और कौन-कौन इस रैकेट से जुड़ा है।
पेपर लीक में नए नाम और छापेमारी जारी:
एसओजी टीम द्वारा हरियाणा सहित कई स्थानों पर छापेमारी जारी है। अब तक के सबूतों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस घोटाले में बड़ी साजिश शामिल है। एसओजी की जांच से उम्मीद है कि और भी कई नाम सामने आएंगे, जो इस पेपर लीक रैकेट में शामिल हो सकते हैं।
क्या होगा आगे का कदम?
एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हर दिन नए नामों का खुलासा हो रहा है। एसओजी का फोकस अब इस बात पर है कि पेपर लीक करने में हरियाणा गैंग और अन्य बड़े नामों का क्या योगदान है। इसके अलावा, एसओजी की टीम यह भी जांच कर रही है कि आखिर इस लीक का मास्टरमाइंड कौन था और पेपर कहां से लीक हुआ।


