शोभना शर्मा। राजस्थान पुलिस ने चर्चित एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा कदम उठाया है। इस केस में 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर परीक्षा में धांधली के गंभीर आरोप हैं। ये अधिकारी गिरफ्तारी के बाद 48 घंटे से ज्यादा समय तक जेल में रह चुके हैं। हालांकि, अब ये जमानत पर बाहर हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के तहत इनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
परीक्षा में फर्जीवाड़ा और जेल की सजा
राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला लंबे समय से विवादों में रहा है। इस परीक्षा में धांधली के आरोप में पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने करीब 50 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया था। इनमें से कई आरोपियों को बाद में जमानत मिल गई, लेकिन 48 घंटे से ज्यादा समय जेल में बिताने के कारण अब इन्हें नियमों के तहत निलंबित कर दिया गया है।
जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज में तैनात थे अधिकारी
सूत्रों के अनुसार, निलंबित ट्रेनी अधिकारियों में जयपुर, कोटा और उदयपुर रेंज के थानेदार शामिल हैं।
- जयपुर रेंज: एकता, अविनाश, और सुरजीत को सस्पेंड किया गया।
- उदयपुर रेंज: राजेश्वरी, दिनेश विश्नोई, मनोहर, श्याम प्रताप सिंह, और विक्रमजीत पर कार्रवाई की गई।
- कोटा रेंज: मालाराम विश्नोई, चेतन सिंह, और रेणु कुमारी को निलंबित किया गया।
इसके अतिरिक्त, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में तैनात कुछ अन्य अधिकारियों पर भी निलंबन की गाज गिरी है।
सरकार से मंजूरी नहीं, फिर भी कार्रवाई
इस पूरे मामले में सरकार से मंजूरी न मिलने के बावजूद, राजस्थान पुलिस के आईजी स्तर पर यह कार्रवाई की गई है। इसे प्रशासनिक निर्णय मानते हुए अधिकारियों पर निलंबन का आदेश दिया गया।
जमानत के बाद फिर ट्रेनिंग में भेजे गए थे अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए इन अधिकारियों को फील्ड ट्रेनिंग के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया था। लेकिन अब इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया है। यह कदम अन्य अधिकारियों के लिए एक सख्त संदेश है कि इस प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
SOG की कार्रवाई और भविष्य की संभावना
एसओजी ने पेपर लीक मामले में कुल 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था। इनमें से कुछ को सजा मिली है, जबकि कई जमानत पर रिहा हो गए हैं। प्रशासन अब इस मामले में बाकी आरोपियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।