मनीषा शर्मा , अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 3 अगस्त और 4 अगस्त को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की सुविधा 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, और जेंडर के अलावा अन्य जानकारी में संशोधन कर सकते हैं।
संयुक्त सचिव चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह सुविधा अभ्यर्थियों के हित में है और केवल पात्रता की शर्तों के अनुसार ही संशोधन मान्य होंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऑनलाइन संशोधन के लिए, अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा करना होगा। इसके बाद, RPSC के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर या एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके, सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। किसी तकनीकी समस्या के लिए recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं या 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर किसी अभ्यर्थी की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता या अनुभव नहीं है, तो वह भी अपना ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकता है। इसके लिए, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर, रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर, माय रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर, संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रो बटन पर क्लिक करके आवेदन वापस ले सकते हैं।