शोभना शर्मा। राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस इस वर्ष 15 से 17 अप्रैल तक प्रदेशभर में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस तीन दिवसीय आयोजन की मुख्य थीम पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करना है। राज्य स्तरीय प्रमुख आयोजन जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में 16 अप्रैल को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और परेड की सलामी लेंगे।
मुख्यमंत्री परेड के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चयनित 18 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक और 40 को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करेंगे। इसके अलावा अन्य सेवा चिह्न संबंधित पुलिस इकाइयों के स्तर पर वितरित किए जाएंगे।
इस भव्य समारोह में आरपीए, आरएसी की 4वीं व 5वीं बटालियन, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी, ईआरटी, जयपुर पुलिस आयुक्तालय की निर्भया स्क्वॉड, यातायात पुलिस और सामान्य पुलिस बल की कुल 11 प्लाटून हिस्सा लेंगी। ये सभी प्लाटून अनुशासन और परेड कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।
समारोह केवल परेड तक सीमित नहीं रहेगा। इसके तहत पूरे राज्य में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, बच्चों के लिए पुलिस थानों की विजिट, पुलिस बैंड डिस्प्ले, खेल प्रतियोगिताएं, और संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन गतिविधियों के माध्यम से पुलिस विभाग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को रेखांकित करेगा।
16 अप्रैल की शाम को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर राजस्थान पुलिस बैंड का विशेष प्रदर्शन होगा, जिसमें आमजन भी शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, 17 अप्रैल को आरपीए में दो महत्वपूर्ण सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इनमें पहला सेमिनार “नए आपराधिक कानून-2023: कार्यान्वयन और चुनौतियां” पर आधारित होगा और दूसरा “क्रिप्टोकरेंसी की जांच” जैसे समकालीन विषय पर केंद्रित होगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों, सीएलजी सदस्यों, शांति समिति के प्रतिनिधियों और आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस का सहयोग करने वाले आम नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन समाज और पुलिस के बीच संबंधों को और सशक्त बनाने का प्रयास भी है।
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में इस समारोह की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं जो परेड, सम्मान, प्रचार, सांस्कृतिक आयोजन, आमंत्रण, बैंड डिस्प्ले और ट्रांसपोर्ट जैसे कार्यों की देखरेख करेंगी। राजस्थान पुलिस का यह स्थापना सप्ताह न केवल पुलिस की उपलब्धियों को रेखांकित करता है, बल्कि उसे आमजन के और करीब लाने का भी जरिया बनता है।