मनीषा शर्मा। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की आंसर-की (Answer Key) पर दर्ज की जाने वाली आपत्तियों की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।
आंसर-की पहले ही अपलोड की जा चुकी
उप महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों की आंसर-की पहले ही पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा तक आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया था।
अंतिम तिथि अब 25 सितंबर
पहले आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित थी। लेकिन बोर्ड ने अब इस तिथि को बढ़ाकर 25 सितंबर 2025 रात 11:59 बजे तक कर दिया है। इसका अर्थ है कि जिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे इस अतिरिक्त समय का उपयोग करके अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से दर्ज करा सकते हैं।
उम्मीदवारों से अपील
बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे समय सीमा का पालन करते हुए अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं। निर्धारित तिथि के बाद जमा की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही यह कार्य करना होगा।


