latest-newsजयपुरराजस्थान

राजस्थान कार्मिक विभाग ने किए दो IPS अफसरों के तबादले, तीन RAS हुए APO

राजस्थान कार्मिक विभाग ने किए दो IPS अफसरों के तबादले, तीन RAS हुए APO

शोभना शर्मा।  राजस्थान में कार्मिक विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में जहां दो IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है, वहीं तीन RAS अधिकारियों पर APO (Awaiting Posting Orders) कार्रवाई की गई है। यह आदेश प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का हिस्सा माने जा रहे हैं।

दो IPS अधिकारियों का तबादला

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

  • आदर्श सिद्धू को पाली का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले कमान्डेन्ट, 12वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली में पदस्थापित थे। अब पाली जिले की कानून व्यवस्था की कमान उनके हाथों में होगी।

  • वहीं, उनके स्थान पर केवल राम राव को नियुक्त किया गया है। केवल राम राव इससे पहले पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार), जयपुर में तैनात थे।

इस फेरबदल के बाद यह माना जा रहा है कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक संतुलन को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

तीन RAS अधिकारियों पर APO कार्रवाई

IPS अधिकारियों के तबादले के साथ ही कार्मिक विभाग ने तीन RAS अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए APO आदेश भी जारी किए हैं। इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटाकर पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।

  • गुंजन सोनी, जो पहले बालोतरा ADM के पद पर कार्यरत थे।

  • रणजीत सिंह, जो जिला परिषद झुंझुनूं के CEO पद पर तैनात थे।

  • रामकुमार टाडा, जो परबतसर SDO पद पर पदस्थापित थे।

अब तीनों अधिकारी आगे की नियुक्ति के आदेश आने तक APO रहेंगे।

क्या है APO कार्रवाई?

APO (Awaiting Posting Orders) एक ऐसी प्रशासनिक कार्रवाई है, जिसके तहत किसी अधिकारी को उनके मौजूदा पद से हटा दिया जाता है और उन्हें नई पदस्थापना के आदेशों की प्रतीक्षा करने के लिए कहा जाता है। यह आमतौर पर तब किया जाता है जब सरकार अधिकारियों की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होती है या प्रशासनिक कारणों से फेरबदल करना आवश्यक हो जाता है।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज

दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर और तीन RAS अधिकारियों को APO करने की खबर ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। यह कदम न केवल कानून व्यवस्था और प्रशासनिक सुधार की दिशा में देखा जा रहा है बल्कि इसे सरकार की सख्ती का भी संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी तबादले व कार्रवाई हो सकती हैं, क्योंकि प्रदेश सरकार समय-समय पर अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा कर रही है।

प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला

राजस्थान में हाल ही में लगातार तबादलों और कार्रवाइयों का दौर चल रहा है। कार्मिक विभाग समय-समय पर अधिकारियों की कार्यशैली, जनता के प्रति उनके व्यवहार और प्रशासनिक दक्षता को ध्यान में रखकर निर्णय ले रहा है। इस बार भी IPS और RAS अधिकारियों पर लिए गए निर्णय इसी प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading