जयपुर: राजस्थान विधानसभा जल्द ही अपना डिजिटल चैनल शुरू करने जा रही है। इस चैनल पर विधानसभा की कार्यवाही के अलावा लोकतांत्रिक क्रियाकलाप से जुड़े विषयों का प्रसारण किया जाएगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा अपनी उत्पादकता के मामले में देश की शीर्षस्थ तीन-चार विधानसभाओं में अपना स्थान रखती है, लिहाजा इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सप्ताह में एक घंटा प्रदेश के स्कूलों में इस चैनल का प्रसारण करने की भी योजना है, जिससे बच्चों को शुरू से ही लोकतांत्रिक संस्थाओं का परिचय और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिल सके।