राजस्थान के कानून मंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) एक दिवसीय दौरे पर अजमेर ( Ajmer) पहुंचे जहां उन्होंने अधिवक्ता समुदाय की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत पर भी सकारात्मकता दिखाई।
कांग्रेस हताश परेशान
कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस में एक हताशा और हड़कंप है रोजाना कोई ना कोई कांग्रेस की नीतियों से परेशान होकर भाजपा में शामिल हो रहा है बीजेपी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं और बीजेपी सभी सीटों पर मजबूती के साथ जीत रही है।
राजस्थान की 25 सीटों पर खिलेगा कमल
पटेल ने कहा कि अजमेर राजनीतिक दृष्टि से राजस्थान का महत्वपूर्ण क्षेत्र है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की गलत नीतियों के खिलाफ मोदी सरकार के विजन और विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर आम जनता के बीच जाएगी जनता का विश्वास जीतकर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की 25 सीटों पर कमल का फूल खिलाएगी।
कांग्रेस के साथ मिलकर कुछ लोगों ने फैलाया भ्रम
जोगाराम पटेल ने कहा कि कुछ सीटों पर टक्कर की बात की जा रही है यह भ्रमजाल कांग्रेस और हमारे कुछ साथियों द्वारा फैलाया गया है जबकि बाड़मेर करौली अजमेर चूरू धौलपुर बीकानेर सहित राजस्थान के सभी सीटों पर बीजेपी मजबूती के साथ जीतने जा रही है