शोभना शर्मा। राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। लंबे इंतजार के बाद अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है, क्योंकि अब कोर्ट ने आधिकारिक तौर पर प्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
सिविल जज भर्ती परीक्षा परिणाम और चयनित उम्मीदवारों की सूची
हाईकोर्ट ने आज मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की अस्थायी सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, उनके रोल नंबर कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इन सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
कटऑफ मार्क्स और मूल्यांकन प्रक्रिया
परीक्षा का मूल्यांकन 93 अंकों पर आधारित रहा। इसका कारण यह है कि प्रश्नपत्र में उठाई गई आपत्तियों के बाद 7 प्रश्नों को हटा दिया गया था। इसके बाद संशोधित आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया।
विभिन्न श्रेणियों के लिए कटऑफ इस प्रकार रही—
सामान्य वर्ग (General) – 78 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) – 74 अंक
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 75 अंक
अनुसूचित जाति (SC) – 64 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST) – 65 अंक
एमबीसी (MBC-NCL) – 59 अंक
पीडब्ल्यूडी (PwBD) – 40 से 43 अंक के बीच
भूतपूर्व सैनिक व विधवा उम्मीदवार – 46 अंक
ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई अलग कटऑफ घोषित नहीं किया गया है। इसका कारण यह है कि पर्याप्त संख्या में योग्य महिला उम्मीदवार पहले ही अपनी-अपनी श्रेणियों में चयनित हो चुकी हैं।
239 उम्मीदवार अयोग्य घोषित
हाईकोर्ट ने मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान सख्ती दिखाई और 239 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया। इन उम्मीदवारों की कॉपियां जांच में शामिल नहीं की गईं क्योंकि उन्होंने ओएमआर शीट भरते समय गंभीर गलतियां की थीं। इनमें गलत रोल नंबर भरना, एक से ज्यादा बबल भरना, व्हाइटनर का प्रयोग करना जैसी त्रुटियां शामिल थीं।
इसी तरह 77 अन्य उम्मीदवारों को भी बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने प्रश्न-पत्र की सीरीज (Series) गलत तरीके से भरी थी। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में किसी भी सूरत में मौका नहीं मिलेगा।
असफल अभ्यर्थियों के लिए मार्कशीट
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल नहीं हो पाए, उनके लिए भी राहत की खबर है। कोर्ट की ओर से घोषणा की गई है कि असफल उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं (Marksheet) भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। इससे अभ्यर्थियों को यह जानने में मदद मिलेगी कि वे कितने अंकों से चयनित नहीं हो पाए।
मुख्य परीक्षा
अब सभी चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना होगा। मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन कोर्ट की ओर से अलग से जारी किया जाएगा। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि मुख्य परीक्षा में गहराई से विषय की समझ, कानूनों की व्याख्या और लिखित प्रस्तुति की दक्षता उम्मीदवारों के भविष्य का निर्धारण करेगी।