latest-newsराजस्थान

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज (नियम) में संशोधन की तैयारी में राजस्थान सरकार

मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज (नियम) में संशोधन की तैयारी में राजस्थान सरकार

मनीषा शर्मा। राजस्थान सरकार मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज (नियम) (Multi Story Building Bylaws)में संशोधन की तैयारी कर रही है। इसके तहत मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की ऊंचाई कम करने के साथ ही बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर प्रावधान किए गए हैं। अधिकारियों के स्तर पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बायलॉज के प्रावधान में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में अब आचार संहिता (Code of Conduct) हटने के बाद स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Government Minister)और मुख्य सचिव के स्तर पर चर्चा के बाद बिल्डिंग बायलॉज में संशोधन लागू किया जाना प्रस्तावित है।

स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह ने बताया- यहां का बिल्डिंग बायलॉज काफी पुराना हो गया है। इनमें समय के साथ बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही थी। पुराने बायलॉज में काफी ऐसे नियम हैं, जो वर्तमान की स्थिति के हिसाब से फिट नहीं बैठते। इसलिए नया ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।

आचार संहिता हटने के बाद यह ड्राफ्ट उनके  पास आएगा। इस पर अधिकारियों और लीगल डिपार्टमेंट से चर्चा करने के बाद हम उसे जनता के सामने रखेंगे। जनता की राय के आधार उसमें कोई बदलाव या सुधार होगा। उसी आधार पर फाइनल ड्राफ्ट तैयार होगा। उसे लागू किया जाएगा।

post bottom ad