मनीषा शर्मा। राजस्थान में भजनलाल सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को “रन फॉर विकसित राजस्थान” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस आयोजन में भाग लेकर प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक-2024 और एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन राज्य में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
रन फॉर विकसित राजस्थान: रूट प्लान और भागीदारी
रन फॉर विकसित राजस्थान की शुरुआत सवाई मानसिंह स्टेडियम से होगी। प्रतिभागी अमर जवान ज्योति से स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए टोंक रोड, रामबाग सर्किल, और डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल से होते हुए अमर जवान ज्योति पर पहुंचेंगे।
इस आयोजन में राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, भारत-हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, एनजीओ और आम जनता हिस्सा लेगी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह
खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
- राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन: सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए राजस्थानी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
- सेना और पुलिस बैंडवादन: सेना, पुलिस, और आरएसी के बैंडवादन के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाएगी।
इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक-2024 के संभावित प्रतिभागी और एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
विवेक मास का आयोजन
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) तक “विवेक मास” मनाया जाएगा। इस महीनेभर चलने वाले आयोजन में खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
राज्यभर में युवा खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है।
कार्यक्रम की तैयारियां
रन फॉर विकसित राजस्थान की तैयारियों को लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में युवा और खेल विभाग, जयपुर एडीएम, क्रीड़ा परिषद, पर्यटन विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और हायर एजुकेशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।