मनीषा शर्मा । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी जेलर (कारागार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए 73 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। अभ्यर्थी 8 जुलाई से 6 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में होगी और विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी ने पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, तो वे एसएसओ पोर्टल से अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र क्रमांक प्राप्त नहीं होने पर आवेदन पत्र सब्मिट नहीं माना जाएगा।
अभ्यर्थियों को धुंधली फोटो अपलोड नहीं करने और आवेदन के दौरान लेटेस्ट फोटो का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। यह फोटो एग्जाम सेंटर और काउंसलिंग/साक्षात्कार के समय भी उपयोग में लाई जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाएं।