मनीषा शर्मा , अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(Rajasthan Board of Secondary Education)ने सोमवार को 12 वी साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया। संभागीय आयुक्त(Divisional Commissioner)एवं बोर्ड प्रशासन महेश चंद्र शर्मा ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे परिणाम जारी (results released)किया। इस अवसर पर सचिव कैलाश चंद्र शर्मा एवं विशेषाधिकारी नीतू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञान का परिणाम 97.73 %, वाणिज्य का परिणाम 98.95%, कला का 96.88 % तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 % रहा। बोर्ड प्रशासन महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 % रहा। छात्रों का रिजल्ट 97.08% तथा छात्राओं का रिजल्ट 98.90% रहा। विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों में से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
वहीं वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 98.95% रहा। जिसमें से छात्रों का रिजल्ट 98.66 %तथा छात्राओं का रिजल्ट 99.51 %रहा। वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 17271 छात्रों में से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
इसी तरह कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमे से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए है। कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 % रहा। जिसमे से छात्रों का रिजल्ट 95.80% तथा छात्राओं का रिजल्ट 97.86 %रहा। कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों में से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3602 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का रिजल्ट 91.55% तथा छात्राओं का 96.24% रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1715 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।
संवीक्षा आवेदन 30 मई तक
संवीक्षा एवं उत्तर-पुस्तिका की स्केन फोटो प्रति प्राप्त करने के लिए बिना विलम्ब शुल्क 30 मई 2024 एवं विलम्ब शुल्क सहित 4 जून 2024 तक ई-मित्र पर अथवा स्वयं के स्तर पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी, नियम, निर्देश, शर्ते व आवेदन पत्र प्रारुप तथा प्रक्रिया आदि बोर्ड वेबसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें।
इस अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, उपनिदेशक गोपनीय जे.पी. चिमनानी, उप सचिव राजेन्द्र पारीक, गीता पलासिया, एसीपी नेहा स्वामी, मुकेश विजय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिहं रावत, महामंत्री नरेंद्र सिंह, अजय बंसल, नितिन दोसी एवं शिवकरण सहित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।