मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने पूरक परीक्षा 2024 और मुख्य परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित कर दी हैं। पूरक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 जुलाई से और सैद्धांतिक परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी। पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 10 जुलाई तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ और 11 से 18 जुलाई तक अतिरिक्त शुल्क के साथ किया जा सकता है।
मुख्य परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सैकंडरी परीक्षा 20 फरवरी से और सैकंडरी परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन 22 जुलाई से 21 अगस्त तक सामान्य शुल्क के साथ, 22 अगस्त से 2 सितंबर तक अतिरिक्त शुल्क के साथ और 3 से 18 सितंबर तक असाधारण शुल्क के साथ किया जा सकेगा।
स्वयंपाठी और नियमित परीक्षार्थियों के लिए पात्रता प्रमाण-पत्र आवेदन की तिथि 22 से 30 सितंबर तक है। परीक्षा आवेदन की संशोधन तिथि 22 से 30 सितंबर तक रहेगी। ऑफलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर से 30 नवंबर तक है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।