मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 25 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से 1:30 बजे तक अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक, आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपने परीक्षा जिले की जानकारी 18 अगस्त से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र 22 अगस्त को आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपने साथ मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) या अन्य वैध फोटो युक्त पहचान-पत्र लाना अनिवार्य होगा। पहचान-पत्र की अनुपस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दलाल या मीडिएटर के बहकावे में न आएं। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना शामिल है। आयोग ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।